MS Dhoni Likely to Complete his 6000 runs in T-20 cricket and 4000 runs in IPL career. MS Dhoni will play against Delhi daredevils and this milestone he may achieve on friday. Dhoni has played a total of 289 T-20 matches and scored 5990 runs. On the Other hand, Dhoni has scored 3974 runs in 171 matches in IPL career.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के पास एक नया मुकाम हासिल करने का सुनहरा अवसर है. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी अगर 10 रन बना लते हैं. तो वह टी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लेंगे. धोनी ने अब तक कुल 289 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5990 रन निकले हैं. साथ ही धोनी ने 411 चौके और 265 छक्के भी लगाए हैं. वहीं, धोनी 26 रन अगर बना लेते है तो आईपीएल में वह 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे. धोनी ने अब तक 171 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 3974 रन दर्ज है. जिसमें उन्होंने 272 चौके और 185 छक्के भी लगाए हैं. आपको बता दें, धोनी का आईपीएल सीजन 11 में बल्ला खूब बोल रहा है. इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 413 रन ठोंक डाले हैं. इसलिए उम्मीद है कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर धोनी टी-20 क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल करने उतरेंगे.